पराली जलाने पर उपायुक्त का तुगलकी फरमान

खबरें अभी तक। पलवल के गांव बांसवा में एक किसान के द्वारा धान की पराली जलाए जाने पर जिला उपायुक्त ने गांव की बिजली-पानी को बंद करने के आदेश दिए हैं. जिला उपायुक्त का ये तुगलकी फरमान सोशल मीडिया पर वारयल हो रह है..इस पर पलवल के कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने सरकार और जिला प्रसाशन के द्वारा की गई बिजली पानी बंद पर निंदा जताई.

उन्होने कहा कि अगर प्रसाशन और सरकार को बिजली पानी बंद करने हैं तो उनका करो जो कंम्पनी रोजाना प्रदूषण फैलती है.गांव के लोगों ने भी इस रवैए पर रोष प्रकट किया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारीयों को सूचना देने के बाद बिजली पानी को शुरू किया गया.