सड़कों पर उतरें छात्र, सरकार के फरमान के खिलाफ आंदोलन

खबरें अभी तक। चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी स्थित महाविद्यालय में साइंस के छात्रों को चंबा कॉलेज में शिफ्ट करने के सरकार के फरमान के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन देर रात तक चला. देर रात नौ बजे तक छात्र-छात्राएं किलाड बस स्टैंड के पास बीच सड़क धरने पर बैठे रहे और चक्का जाम किया. इस बीच प्रशानिक अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर डटे रहे.

प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर बच्चों की मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष हल करवाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद विद्यार्थी सड़क से उठे. लिहाजा विद्यार्थियों ने साफ किया है कि सोमवार तक उनकी समस्या का हल नहीं होता है, तो वे फिर से आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर हो जाएंगे.