शिक्षा मंत्री का ऐलान, अटल जी के नाम पर होगा कॉलेज का नाम

खबरें अभी तक। शिमला जिले के राजकीय महाविद्यालय सुन्नी का नाम विधिवत रूप से बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी रखा जाएगा. ये जानकारी शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में आयोजित 4 दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी.

उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को हिन्दी भाषा, साहित्य और कविता में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है. खेलों से जहां मनुष्य का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है, वहीं खेल अब आजीविका का साधन बन गया है.

खिलाड़ी उच्च स्तर पर खेल प्रतिभा में भाग लेकर अपना और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंडोर और आऊटडोर खेलों के आयोजन के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सके.