एक बार फिर राम मंदिर को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

खबरें अभी तक। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर से जुड़े ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा. और आरोप लगाया कि कलयुग की कैकेयी भाजपा ने भगवान राम को 30 वर्षों से वनवास पर भेज रखा है तथा चुनाव के समय उन्हें राम की याद आती है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा मोहन भागवत जी का बयान हमने देखा. बारिश और चुनाव के मौसम में बहुत सारे मेंढक आवाज करते हैं पर हर आवाज यथार्थ और सच्चाई में नहीं बदल जाती. भगवान राम तो कण-कण में हैं  देश के मन-मन में है.  उन्होंने कहा सतयुग में कैकेयी ने भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिलवाया था.

कलयुग की कैकेयी बीजेपी और आरएसएस ने तो भगवान राम को 30 साल से वनवास पर भेज रखा है. हर चुनाव के बाद भगवान राम को वनवास पर भेज देते हैं और चुनाव से चार महीने पहले फिर भगवान राम को याद कर लेते हैं.