जस्टिस सूर्यकांत बने हिमाचल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

खबरें अभी तक। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का 23वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. बुधवार को केंद्र सरकार के कानून एवं विधि मंत्रालय के न्याय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की. अप्रैल, 2017 से जस्टिस संजय करोल कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं.

जस्टिस सूर्यकांत इस समय पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. वे 2000 में हरियाणा के महाधिवक्ता के तौर पर नियुक्त हुए थे. वे लगातार दो बार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य रहे. हरियाणा के जिला हिसार में मध्यवर्गीय परिवार में 10 फरवरी, 1962 को जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने वर्ष 1977 में गांव के स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की.

वर्ष 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज से स्नातक की. अब जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।