पीएम मोदी ने मन की बात में जवानों की बहादुरी का किया जिक्र

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 48वें संस्करण को संबोधित किय.  पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों और सेना के जवानों पर गर्व है. कल भारत के सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए पराक्रम पर्व मनाया.

पराक्रम पर्व पर देश में अलग-अलग स्थानों पर हमारे सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनियां लगाईं ताकि देश के नागरिक खासकर युवा-पीढ़ी यह जान सके कि हमारी ताक़त क्या है ,हम कितने सक्षम हैं और कैसे हमारे सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों की रक्षा करते हैं.

हमारी वायुसेना आज 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली वायु सेना में शामिल हो चुकी है. पीएम ने नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने गांधी जयंती और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का भी जिक्र किया.