आयुष्मान भारत योजना पर भिड़े भाजपा अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम केजरीवाल

ख़बरें अभी तक। देश में पीएम मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना का उद्घाटन कर दिया गया है. लेकिन दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को पूरी तरह नहीं लागू करने पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने ‘आप’ सरकार पर आरोप लगाया था. शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में रोड़े डाले हैं। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आखिर यह बताएं कि दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है?

वहीं सीएम केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह जी आयुष्मान भारत योजना भी आपकी बाकी योजनाओं की तरह केवल जुमला है। आम आदमी पार्टी ने आयुष्मान भारत योजना को लोगों की जरूरत की तुलना में नाकाफी बताते हुए इसको मोदी सरकार का सफेद हाथी भी करार दिया है। ‘आप’ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की विफल योजनाओं का एक और नमूना है।