भूमि कटाव पर लगेगी रोक, किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी

खबरें अभी तक। नाहन में भारी बारिश के कारण कई खड्ड औऱ नदियां का भूमि कटाव हो गया है. जिससे इन क्षेत्रों के लोगों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचता है. वही गर्मियों में इन क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या भी एक बड़ा रूप धारण कर लेती है. ऐसी स्थति से अब क्षेत्रवासियों को जल्द निजाद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

स्थानीय विधायक औऱ हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया की मारकण्डेय नदी के तटीकरण और चैक डेम बनाने के लिए 114 करोड़ रूपए, पलहोड़ी की खडड के तटीकरण  लिए 13 करोड़ 72 लाख  की डीपीआर बना दी गयी है.

जिसे जल्द ही प्रदेश सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा की आने वाले समय में तटीकरण करने से जंहा भूमि कटाव से राहत मिलगी. वहीं चैक डेम का निर्माण करने से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा.