नशे का फैलता मायाजाल, ग्रामीण परेशान

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में आजकल नशा माफियो का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है अगर जल्द ही इस पर लगाम ना लगाई जाए तो क‌ई घरों के चिराग बुझ सकते हैं लोगों को अपने बच्चों की चिंता सताना शुरू हो ग‌ई है जिला सिरमौर के माजरा पंचायत के लोगों का हर रोज बाता नदी की तरफ घूमने के लिए आना जाना लगा रहता है. बाता नदी के समीप शाम के समय खुलेआम नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए शासन प्रशासन व स्थानीय पंचायत को कड़ा संज्ञान लेकर इस पर जल्द कोई बड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी।

इलाके के गणमान्य लोग, सामाजिक,धार्मिक लोग नशे करने वालो व बेचने वालो से परेशान हैं क्षेत्र में सरकार अपने खर्च पर नशामुक्ति केंद्र खोले और उसमें बिना किसी खर्च के लोगों का नशा छुड़वाने के लिए इलाज की व्यवस्था करें। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग की एक कमेटी का गठन किया जाए। जो नशा सहित अन्य सामाजिक बुराइयों के खात्मे की दिशा में प्रयास करें।

वहीं इस मौके पर माजरा पंचायत के लोगों ने युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया जिसके मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करना है।