UN में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश, कहा आतंक के बीच बात कैसी?

ख़बरें अभी तक। भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने UN में भाषण दिया. सुषमा स्वराज ने यहां कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद फैला रहा है और आतंकवादियों को पनाह दे रहा है तथा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी वहां खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का राक्षस कहीं धीमी, कहीं तेज गति से हर देश तक जा पहुंचा है। भारत काफी लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेलता आ रहा है। हमें दु:ख है कि हमारे यहां सीमा पार से अपना पड़ोसी ही आतंकवाद फैला रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने न सिर्फ आतंकवाद फैलाने में बल्कि आतंकवाद को नकारने में भी महारत हासिल कर ली है। अमरीका में 11/9 को विश्व ट्रेड सेंटर पर हुए हमले को आतंकवाद का सबसे बड़ा कृत्य बताया जाता है। पाकिस्तान में ही उसका मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन पाया गया जिसे अमरीका अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता था। लेकिन, खुद को अमरीका का करीबी दोस्त बताने वाला पाकिस्तान ने उसे अपने यहां छुपा रखा था। विदेश मंत्री ने कहा पाकिस्तान की हिमाकत देखिए न चेहरे पर झेंप, न माथे पर सिकन। अमरीका में 11/9 के हमले के मास्टर माइंड को तो सजा मिल गई, लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है, रैलियां कर रहा है।

स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इच्छा जताई थी कि दोनों देशों के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के दौरान मुलाकात करें। हमने उनके प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया, लेकिन चंद घंटे बाद ही जम्मू -कश्मीर पुलिस के तीन जवानों का आतंकवादियों ने अपहरण और फिर हत्या कर दी गई। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसी स्थिति में बात हो सकती है?