आम जनता पर महंगाई की मार, सरकार ने बढ़ाया बस का किराया

खबरें अभी तक। महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका उस वक्त लगा जब सरकार ने किराया वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दि. नई अधिसूचना के अनुसार जहां पहले न्यूनतम किराया 3 था, उसे बढ़ाकर 6 कर दिया गया है और इसी के साथ गरीब जनता पर महंगाई की मार पढ़ने की तैयारी शुरू हो गई. आपको बता दें किराय वृद्धि को लेकर लोगों ने बताया कि सरकार जनता की हितेषी होती है लेकिन हिमाचल सरकार ने जिस हिसाब से किराया बढ़ा है.

वह तर्कसंगत नहीं है इसी अवसर पर कांग्रेस के महासचिव हर्षवर्धन चौहान ने भी सरकार से आग्रह किया है कि 21 से 25 परसेंट किराया वृद्धि तर्कसंगत नहीं है सरकार को इस बढ़े हुए किराए पर पुनर्विचार करना चाहिए.