आखिर क्यों तितलियों ने बनाया गंदगी को बसेरा

ख़बरें अभी तक। तितलियों की खुबसुरती हर किसी को पसंद आती हैं लेकिन दिल्ली में प्रदूषण के बीच अगर कोई तितलियों की बात करे तो यह बहुत अटपटा लगता है। इसी बीच बता दें कि दिल्ली में भी तितलियों का काफी बसेरा हैं।

Image result for लाइन ब्लू,तितलियां

बताया जा रहा हैं कि दिल्ली-एनसीआर में तितलियों की गिनती के दौरान  इस साल तितलियों की करीब 50 प्रजातियां देखने को मिली थीं और  इन प्रजातियों की संख्या बढ़ कर 75 हो गई हैं। शहरी पार्कों में लाइन ब्लू, डिंगी स्वीफ्ट, बलकान पाइरट आदि तितलियां खास हैं।

दिल्ली में तितलियों को गिनने का काम दूसरे साल दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ के सहयोग से बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी, कंजर्वेशन एजुकेशन सेंटर ने किया।