एबुलेंस की कमी होने कारण निजि एंबुलेंस मरीजों से वसूलते हैं मोटा किराया

खबरें अभी तक। कैथल के सामान्य अस्पताल में एबुलेंस की कम संख्या होने का फायदा प्राइवेट एंबुलेंस वाले उठा रहे है और गरीब बेचारे लूट रहे हैं। सरकारी एंबुलेंस की कमी के चलते कुरूक्षेत्र, रोहतक  और चंडीगढ़ रफेर होने वाले मरीजो को दोगुना और तीगुना किराया देना पड़ा रहा है। परिजनों के पास इतना समय नहीं होता कि वो एंबुलेंस चालकों से किसी चीज को लेकर बहस करें।

इसलिए वह इन्हें मुंह मांगे दाम देने को मजबूर हो जाते हैं। जिस कारण यह गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है। वहीं सीएमओ से जब इस बारे में बात की गयी तो बोले शिकायत मिलने पर उस एम्बुलेंस वाले पर  कठोर कार्रवाई करने की बात कही।