किसानों ने अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोप

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार की तरफ से भले ही किसानों के लिए लाखों रुपये खर्च करने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन किसान फिर भी खुश नहीं हैं. अंबाला में किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर घोटाले के आरोप लगाए हैं. दरअसल सरकार की ओर से 499 गांवो में जागरूकता कैंप के लिए कृषि विभाग को लाखो रूपए खर्च करने लिए दिए जा रहे हैं जिसमे किसानो को जागरूक करने के साथ उनके खाने पिने की अच्छी व्यवस्था कैंप में करवाने का प्रावधान रखा गया है लेकिन फिल्ड में जाने वाले अधिकारी इस पैसे को खर्च नही कर खुद डकारना चाह रहे हैं.

किसानो से उल्टा अधिकारी पैसा खर्च करवाकर उनसे यह लिखवाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके द्वारा बेहतर व्यवस्था करवाई गयी थी..किसानों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले की लिखित शिकायत की है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.