भीमा कोरेगांव को लेकर आमने-सामने हुए राहुल गांधी-अमित शाह, ट्वीटर पर किए पलटवार

ख़बरें अभी तक। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ये गिरफ्तारियां राजनीतिक असहमति की वजह से नहीं हुई हैं। वहीं इस मामले के बाद राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमित शाह पर किए हमले पर अमित शाह ने पलटवार किया है।

उन्होंने लिखा कि मूर्खता के लिए केवल एक जगह है और वह कांग्रेस है। ‘भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग’, माओवादी, नकली कार्यकर्ता और भ्रष्ट तत्वों का समर्थन कीजिए। उन सभी को बदनाम करें जो ईमानदार हैं और काम कर रहे हैं। राहुल गांधी की कांग्रेस में आपका स्वागत है।