CM मनोहर लाल ने महाभारतकालीन के 13 स्थलों का भ्रमण किया

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाभारतकालीन के ग्रामीण क्षेत्र के 13 स्थलों का भ्रमण किया, सबसे पहले सग्गा गांव के विमलसर तीर्थ का किया भ्रमण, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विमलसर तीर्थ के जिर्नो उधार के लिए 1करोड़ 35 लाख रूपये की घोषणा की.

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा गांव कि विकास के लिए भी सभी कार्य करवाए जायेगे ,15 अक्तूबर तक प्रदेश भर की सभी टूटी सड़कों का निर्माण किया जायेगा, वहीं मंत्रियों की विदेश यात्रा के रोक के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, किसी के बाहर जाने पर रोक नहीं है ,लेकिन चुनाव का आखरी साल है सभी मंत्री अपने विभाग के जितने बचे हुए काम है वो पुरे करे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल महाभारतकालीन के ग्रामीण क्षेत्र के 13 स्थलों का भ्रमण किया, सबसे पहले सग्गा गांव के विमलसर तीर्थ का भ्रमण किया,कई इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सग्गा गांव में ग्रामीणों को भी संबोधित किया मुख्यमंत्री इसके बाद बहलोलपुर के पाराशर तीर्थ, सीतामाई के वेदवंती तीर्थ, बस्तली के व्यास स्थली तीर्थ, गुनियाना के गौतम ऋषि तीर्थ उसके उपरांत मुख्यमंत्री कुछ समय के लिए निसिंग स्थित पार्टी के कार्यकर्ता जनक के घर जाएंगे. इसके बाद निसिंग के तीर्थ निसारस तीर्थ, 1 गोंदर के गवन्धरा तीर्थ, डाचर के दक्षेश्वर तीर्थ व गुरूदवारा साहिब में माथा टेकेंगे।