नवंबर में उड़ेगी हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट्स, मंत्रालय ने दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक। हिसार एयरपोर्ट से नियमित उड़ानों के लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है। अब नम्बवर माह से यहां से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें भरेंगी. हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था, लेकिन लाइसेंस जारी ना होने के चलते यहां से उड़ानें शुरू नही हुई थी. लेकिन अब विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने इसको लेकर साफ कर दिया है।

बता दें कि अब पहले चरण में हिसार से दिल्ली और हिसार से चंडीगढ़ की उड़ानें नियमित होगी. वहीं उड़ान स्कीम के तहत हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें उड़ान भरेंगी.

जानकारी के अनुसार हिसार हवाई अड्डे से सप्ताह में 6 उड़ान सेवाएं दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए शुरू की जाएंगी. यात्रियों से करीब 1 हजार 500 रुपये किराया लिया जाएगा. जबकि 2 हजार 800 से 3 हजार रुपये व्यवहार्यता गैप फंडिंग के रूप में हरियाणा सरकार की ओर से दिए जाएंगे. ये राशि प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत दी जाएगी.