वीवीपैट युक्त ईवीएम से ही होंगे आगामी लोकसभा चुनाव

ख़बरें अभी तक। पिछले चुनावों में मतदान के दौरान ईवीएम में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों में बदलाव किया   हैं। आने वाले चुनाव वीवीपैट युक्त ईवीएम से ही किये जाएंगे।

चुनाव आयोग का कहना हैं कि लोकसभा चुनाव और इसके पहले विधानसभा चुनाव तथा उपचुनाव पूरी तरह से वीवीपैट युक्त ईवीएम से ही कराए जाएंगे।

आयोग ने कहा कि आगामी आम चुनाव में देश में सभी मतदान केन्द्रों पर जरूरत के मुताबिक 17 .45 लाख वीवीपैट मशीनों की आपूर्ति की जिम्मेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों बीईएल और ईसीआइएल को सौंपी गई है। इनमें से अब तक 9 .45 लाख मशीनों का निर्माण हो चुका है।

बता दें कि अगले आम चुनाव के लिए मशीनों की संख्या में 125 से 135 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। जिससे कि मतदान के दौरान मशीनों में गड़बड़ी होने पर इन्हें तुरंत बदला जा सके।