बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, अब फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

ख़बरें अभी तक। एशिया कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को छठे सुपर फोर मैच में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश अब टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 37 रन से जीत हासिल की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए. इसके जवाब में पाक टीम 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना पायी. अहम बात यह है कि पिछले एशिया कप में भी बांग्लादेश और भारत के बीच फाइनल मैच खेला गया था.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 48.5 ओवर में ऑल आउट होने तक 239 रन बनाए. इसके जवाब में पाक के लिए फखर जमान और इमाम उल हक ओपनिंग करने आए. इस दौरान जमान महज 1 रन बनाकर आउट हुए. जब कि इसके बाद बल्लेबाजी करने बाबर आजम भी 1 रन बनाकर चलते बने. इस तरह कप्तान सरफराज अहमद 10 रन बनाकर आउट हुए. शोएब मलिक 30 रन बनाकर चलते बने. शादाब खान भी सिर्फ 4 रन बना पाए. आसिफ अली 31 रन बनाकर लौटे.