राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत की तारीफ, पाकिस्तान को चेताया

खबरें अभी तक। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबों के लिए भारत ने कई सफल प्रयास किए हैं। ट्रंप ने भारत को ‘फ्री सोसायटी’ मानते हुए गरीबी पर सफलता पाने का श्रेय दिया, उन्होंने कहा कि भारत ने लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.

जहां एक ओर ट्रंप ने भारत की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। अमेरिका द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने के बावजूद आतंकवाद पर पाकिस्तान के रवैए से ट्रंप नाराज दिखें। उन्होंने कहा कि अमेरिका उसी की मदद करेगा जो उसका सम्मान करेगा इसके अलावा अपने भाषण में ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के साथ हुई अपनी बातचीत को भी सफल बताया। उन्होंने कहा कि अब नॉर्थ कोरिया से कोई मिसाइल उड़ती नहीं दिखती और ना ही वह अपने पड़ोसी देशों को धमकाता है।