हिमाचल में आई जल आपदा से PM नरेंद्र मोदी भी दुखी

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से दूरभाष से बात की और हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि भारी बरसात के कारण प्रदेश को लगभग 1250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को केन्द्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुई भारी बर्फबारी व वर्षा के कारण राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए प्रदान किए गए सेना के तीन हैलीकॉप्टरों के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।