15वें वित्तायोग की टीम हिमाचल पहुंची, CM जयराम पेश करेंगे प्रेजेंटेशन

खबरें अभी तक। अगले पांच साल के लिए हिमाचल का वित्तीय लेखा जोखा तय करने के लिए 15वां वित्तायोग मंगलवार को शिमला पहुंचा. आयोग ने पहले दिन राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और माकपा के नेताओं से मुलाकात की और उनका पक्ष जाना. इसके बाद पंचायत, जिला परिषद और बीडीसी प्रतिनिधियों और शहरी निकायों के चुने हुए नुमाइदों से अलग अलग बैठकें की.

ये सभी बैठकें होटल सिसिल में हुई, जहां आयोग के सदस्य रुके हुए हैं. वहीं आज होटल पीटरहाफ में 15वें वित्तायोग के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी कैबिनेट और अफसरों के साथ प्रस्तुति देंगे. राजनीतिक दलों ने हालांकि आयोग से कहा है कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां आय कम है और बहुत अधिक लोन है. इसलिए 15वें वित्त आयोग को विशेष विचार की आवश्यकता है.