हरियाणा को लश्कर-ए-तैयबा संगठन ने दी धमकी  

खबरें अभी तक। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उप्र और हरियाणा के कई रेलवे स्टेशन एवं धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा पत्र भेजकर कहा है कि 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच बम विस्फोट होंगे.पत्र में अंबाला छावनी, सहारनपुर, रेवाड़ी और यमुनानगर समेत कई रेलवे स्टेशनों का नाम दिया है।

मंगलवार दोपहर ढाई  बजे अंबाला स्टेशन के अधीक्षक को एक पत्र मिला..खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी बताने वाले मौलवी अब्बू बुखारी नामके व्यक्ति ने धमकी दी है. कहा है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच बम से उड़ा दिया जाएगा।

अंबाला जीआरपी ने इस पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर अंबाला छावनी स्टेशन सहित सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।