बारिश ने मचाया तांडव, लैंड स्लाइड के कारण मार्ग बंद

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई, और लगातार दो दिनों तक चम्बा ज़िला में बारिश ने तांड़व मचाया जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है ,कैथली मसरूंड चम्बा मार्ग भी भारी लैंड स्लाइड से बंद हो गया है जिसके चलते तीन पंचायतों की हजारों की आबादी की आवाजाही ठप्प हो गयी है ,भारी बारिश के चलते कैथली  के पास लैंड स्लाइड होने से सड़क पर मलवा आ गया, जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया।

चोली कोहॉल और सपरोट की तीन पंचायतों के लोगों को आने जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. लोगों को पैदल सफर तय करके अपने गतंव्य तक पहुंचना पड़ रहा हैं ,हालाँकि आज प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन जब कल से स्कूल बच्चे या कॉलेज के छात्र छात्राएं अपने स्कूल कॉलेज जाएंगे तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी मार्ग बंद होने से उन्हें पैदल कई किलोंमीटर का सफर तय करना पडेगा ।

क्या कहते हैं लोग

वहीँ दूसरी तरफ चंबा मसरूंड कैथली  मार्ग बंद होने से हमें परेशानी आ रही है अगर हमें कहीं आना जाना हो तो मुश्किल हो रही है, हम चाहते हैं कि जल्द ही ये मार्ग खुले ताकि लोगों को भारी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।