रेलवे ने किया ऐलान, ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉन वेज

ख़बरें अभी तक। गांधी जयंती को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. 2 अक्टूबर को रेलवे ने रेलवे शाकाहारी दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है, जिसके कारण रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में मांसाहारी खाना नहीं परोसने का निर्णय लिया है.

वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में मांसाहारी खाना नहीं मिलेगा। ऐसे में प्रयास किये जा रहे है, कि स्टेशनों में भी शाकाहारी खाना ही मिले। रेलवे प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मुहिम चलाई जा रही है तब तक अलग-अलग दिन स्वच्छता को लेकर तय किए हैं. बता दें कि कई स्टेशनों पर शाकाहारी खाना परोशने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.