शिरड़ी के साई तक जल्द के लिए स्पाइसजेट का तोहफा..

   खबरें अभी तक।  शिरड़ी के साईं के दर जाने के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्यों की किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 01 अक्टूबर से शिरड़ी और दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करेगी। इस मार्ग पर उड़ान शुरू करने वाली ये पहली कंपनी होगी। स्पाइसजेट ने आज बताया कि हर दिन शिरड़ी के साईं बाबा मंदिर में 60 हजार श्रद्धालु आते हैं। साथ में ये भी बताया की इसके अलावा मुंबई और कानपुर के बीच 08 अक्टूबर से नई दैनिक उड़ान, मुंबई और जैसलमेर के बीच 29 अक्टूबर से पहली सीधी उड़ान और मुंबई और कोलकाता के बीच 01 नवंबर से तीसरी सीधी उड़ान शुरू करेगी। इन चारों मार्गों पर कंपनी बोइंग 737 विमानों का परिचालन करेगी।

अभी मुंबई से सड़क के रास्ते शिरड़ी पहुंचने में 5 घंटे और औरंगाबाद एयरपोर्ट से शिरड़ी पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगता है। ये खबर शिरड़ी जाने वाले लोगों के लिए नई खुशी लेकर आई है क्यों की अक्सर रेल और बसों में सफर करना मुश्किल और थकान भरा होता है इसीलिए वायु सेवा जनता में सहयोग और सुरक्षा को स्थापित करने के लिए ये नया तोहफा शुरु कर रही है। अब साईं के द्वार से आपके घर का रास्ता ज्यादा कठिन नहीं होगा।