फिलीपींस में आए तूफान में 200 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। फिलीपींस में आए मांखुत चक्रवात ने लोगों में दहशत फैला दी हैं। रविवार रात को राहत और बचाव का कार्य कर रहीं टीम ने मलबे में दबे 49 शव निकालें हैं। इस चक्रवात के आने से फिलीपींस के कई शहरों में काफी हद तक नुकसान हुआ हैं।

बता दें कि मांखुत चक्रवात 15 सितंबर को फिलीपींस में आया था और अभी तक इसका कहर बना हुआ हैं। माखुंत चक्रवात के दौरान दो भूस्खलन हुए हैं। भूस्खलन के कारण 30  मकान ढह गए और लगभग 95 लोगों की मौत हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि इस तूफान के कारण करीब 200 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अभी भी शहर में 14 लोग लापता बताये जा रहें हैं। वहीं दूसरी और नागा शहर में भी 40 लोग लापता हैं उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली हैं। राहत और बचाव की टीम भी कार्य में जुटी हैं। इस तूफान के कारण फिलीपींस में काफी नुकसान हुआ हैं।