‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ में युवाओं को मिल रहा लाभ

खबरें अभी तक। भिवानी जिले के प्रधानमंत्री कौशल केंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए न केवल प्रशिक्षण, बल्कि उनके रोजगार के लिए भी नई राह प्रशस्त करता आ रहा है. मुख्यालय पर स्थापित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र भारत सरकार के कौशल विकास और उदमिता मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलाया जा रहा है.

जिसमें टेलीकॉम, हार्डवेयर, ब्यूटिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिलाई और कॉल सैंटर सहित 6 कोर्स 2 से 3 माह की अवधि के बीच करवाए जाते हैं. जिसके बाद कौशल विकास योजना के तहत प्लेसमैंट सैल की मदद से इन युवाओं को निजी कंपनियों में साक्षात्कार के बाद नियुक्ति दी जाती है. इस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन युवक-युवतियों को अब अपना भविष्य साफ नजर आने लगा है.

क्योंकि जहां पहले ये 10वीं, 12वीं या स्नातक करके रोजगार की तलाश कर रहे थे। अब उन्हे प्रशिक्षण पूरा करने के बाद निजी कंपनियों में तुरंत नौकरी का रास्ता नजर आ रहा हैं.