बारिश के कारण इनेलो की रैली पर जताई जा रही हैं संभावनाएं…

खबरें अभी तक । लगातार बारिश के कारण गोहाना में कल इनेलो की तरफ से होने वाले सम्मान दिवस सम्मेलन की सफलता पर संभावित बिंदु लग गया है।  पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गोहाना में रैली स्थल में पूरी तरह से पानी से भर गया है जिस वजह से टेंट और अन्य सुविधाएं भी पूर्ण नहीं हो पाई हैं। ऐसे हालात में रैली के रदद् होने की सम्भावना बढ़ने लगी है। 25 सितंबर को हर साल ताऊ देवीलाल की याद में हर साल सम्मान दिवस समारोह के रूप में मनाया जाता है.

इसीलिए अबकी बार इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। रैली स्थल पर अब लगातार हो रही बारिश के कारण पानी भर गया है और अब तक बारिश रुक भी नहीं रही है। हरियाणा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में इनेलो की रैली पर बारिश का खतरा लगातार बरकरार है। अब देखना होगा की क्या गोहाना में ताऊ देवीलाल की याद में करवाई जा रही रैली सफल होती है या बारिश के कारण विफल होती है?