मोहन भागवत की सरकार को दो टूक, जल्द से जल्द बनाए राम मंदिर, हटे धारा 370

ख़बरें अभी तक। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे राजनीति अपने चरम पर होती जा रही है. इसी कड़ी में RSS ने फिर से राम मंदिर का राग अलापा है. RSS ने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए। ऐसा होने से हिन्दू और मुसलमानों के बीच झगड़े के कारण समाप्त हो जाएगा और सांप्रदायिक एकता मजबूत होगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने यहां विज्ञान भवन में‘भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दष्टिकोण’विषय पर तीसरे दिन प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि अयोध्या के मामले में अध्यादेश लाना चाहिये या संवाद करना चाहिए, ये सोचना सरकार का काम है। संघ के नाते से वह कहेंगे कि राम जन्म भूमि पर भव्य राममंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए।

साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाने की भी वकालत की। जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि हम नहीं मानते कि धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए रहने चाहिए।