यूएनआईजीएमई की रिपोर्ट में किया दावा, भारत में हर दो मिनट में तीन नवजातों की मौत

ख़बरें अभी तक। संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक संस्था ने को लेकर आंकड़े जारी किए है. संस्था के अनुसार भारत में हर दो मिनट में तीन नवजातों की मौत हो जाती है। संस्था ने साथ ही इसके पीछे के कारणों के बारे भी जानकारी दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पानी, स्वच्छता, उचित पोषाहार या बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव के कारण यह हो रहा है।

शिशु मृत्यु दर अनुमान पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआईजीएमई ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है। यूएनआईजीएमई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में 6,05,000 नवजात शिशुओं की मौत दर्ज की गई, जबकि पांच से 14 साल आयु वर्ग के 1,52,000 बच्चों की मृत्यु हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारत में करीब 8,02,000 बच्चों की मौत दर्ज की गई.