स्वच्छता अभियान के चलते चारों तरफ गंदगी का आलम

खबरें अभी तक। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां सलूणी के उप तहसील पुखरी में सरेआम उड़ रही हैं. 15 पंचायतों के केंद्र बिंदु माने जाने वाले पुखरी में जगह जगह गंदगीं के अम्बार आपको देखने को मिलेंगे लेकिन लोग कितने तैयार हैं इस मिशन को लेकर तस्वीर खुद व खुद व्यान कर देती हैं.

पुखरी उप तहसील हैं और यहां प्रतिदिन सेकड़ों की संख्या में लोग आते हैं ऐसे में चारो तरफ गंदगीं के ढेर से लोग भी परेशान हैं. जैसे जैसे बाजार बढ़ते गए वैसे वैसे गंदगीं की समस्या भी एक बड़ा विषय बनता गया और साथ ही वजार की गंदगीं को फेंकने के लिए बाजार के लोग पुखरी बाजार के साथ ही गत्ति घार के पास फेंक देते है जिससे पीएम के स्वच्छ भारत की सरेआम धज्जियाँ उड़ रही हैं.

आपको बताते चले की चम्बा ज़िला में इन दिनों स्वछता का पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं लेकिन पुखरी की ये तस्वीर स्वच्छता के दावों पे बट्टा लगाने का काम कर रही है.