बीजेपी सरकार में धरने पर बैठा बीजेपी कार्यकर्ता

खबरें अभी तक। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता ही धरने पर बैठ गया | गांव बचाओ मोर्चा के संरक्षक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता छोटेलाल लाल गाँधी जनपद में फैले भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमानी और जमीन माफियाओं के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे है |

इस बाबत धरने पर बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता छोटेलाल गांधी ने बताया कि जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर है | जहां नगर पालिकाओं में 16 हज़ार की सोलर लाईट को ३२ हज़ार में लगा कर बिल पास किया गया | प्रधानमंत्री आवास में अपात्रो को आवास बांटे गए है | शौचालय निर्माण में फर्जी तरीके से पैसे का बंटर बाँट किया गया | नगर में बन रहे ठाकुर जी के मंदिर को भू माफियों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया | इन सब मुद्दों को लेकर हम लोग आज कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे है | जब तक जिला प्रशासन भ्रष्टाचार और अनियमितता पर अंकुश लगाने की कार्यवाई नहीं करता है तबतक हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा |

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट बी प्रसाद ने बताया की गांव बताओ मोर्चा ने अपना शिकायत पत्र दिया है जांच के लिए टींम गठित की गयी है | जाँच आने के बाद उचित कार्यवाई की जायेगी |