गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में तड़पे मरीज, 12 घंटे से ज्यादा बिजली रही गुल

साइबर सिटी गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में बीते 12 घंटो से लाइट नहीं आने के चलते भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना कराना पड़ा। अस्पताल के आपातकाल में बिना लाइट के मरीजों की सांस घुटती जा रही थी, तो वहीं जीवनरक्षक मशीन बिना लाइट के मरीजों के लिए मुसीबत बनती जा रही थी। यहां भर्ती मरीजों की माने तो जैसे- जैसे अंधेरा गहराता गया, अस्पताल में तैनात स्टाफ भी यहां से गायब होने लगा और रात के 10 बजते- बजते गायनी वार्ड में कोई अटेंडेंट तक मौजूद नहीं था, जिससे कोई शिकायत तक की जा सके।

दरअसल, गुरुग्राम के इस सरकारी अस्पताल में सुबह तकरीबन 11 बिजली गई और उसे दोबारा लौटने में तकरीबन 12 घन्टों तक का सफर तय करना पड़ा। इतनी देर तक बिजली का न आना मरीजों के लिए जान लेवा हो सकता है। लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि अस्पताल स्टाफ में से किसी ने भी बिजली जाने पर न तो शिकायत की और न ही इस समस्या को हल किया। वहीं साइबर सिटी के सरकारी अस्पतालों में लगातार बढ़ती लापरवाहियां और इन्ही लापरवाहियों के चलते होती मौतों ने तमाम बड़े सवाल प्रदेश सरकार को कार्यशैली पर भी खड़े कर दिए हैं।