अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी वाराणसी को देंगे अहम सौगात

ख़बरें अभी तक। कल शाम बनारस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम  आज कई अहम योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी में 500 करोड़ रुपए से अधिक योजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिसमें से पुरानी काशी के लिये एकीकृत ऊर्जा विकास योजना और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना मुख्य हैं।

प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों से मुलाकात के दौरान उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बाते भी बताई। प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे निडर बनें और सवाल पूछने में कभी ना घबराएं। उन्हें खेल के कई फायदे भी बताएं। बच्चों का डर दूर करने के लिए उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए बताया कि गांधी जी जब छोटे थे तो वे डरते थे, तब उनकी मां ने बताया कि तुम राम का नाम लो।