रेवाड़ी गैंगरेप को लेकर बार एसोसिएशन ने की महापंचायत, लिया ये बड़ा फैसला

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी में CBSE की टॉपर छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अब वकील भी कूद पड़े है. कोसली के 25 गांवों और बार एसोसिएशन की महापंचायत आयोजित हुई  जिसमें यह फैसला लिया गया कि कोई भी वकील रेवाड़ी गैंगरेप के आरोपियों की पैरवी नहीं करेगा। वहीं, पंचायत में फैसला लिया गया कि पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और उन दरिंदों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी। साथ ही, जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, कोसली बार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर फैसला लिया है कि कोई भी अधिवक्ता गैंगरेप के आरोपियों की पैरवी नहीं करेगा। साथ ही, हरियाणा की हर बार एसोसिएशन के प्रधानों से बात की जाएगी और उनसे समर्थन लिया जाएगा कि कोई उन दरिंदों की पैरवी ना करे।