केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

खबरें अभी तक। सोनभद्र के दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री) व हरदीप सिंह पुरी (आवास एवं नगर विकास राज्य मंत्री) आए हुए थे। वाराणसी से कार द्वारा सफर कर सोनभद्र पहुंचे। प्रसाशन ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े चाक चौबंद किए थे। यहां पहुंचने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। फिर यहां से कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके पश्चात स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ कर कार्यक्रम का उद्घाटन कर वह जिला अस्पताल में बीस लाख की लागत से 6 बेड से बढ़ाकर 14 बेड करते हुए नवजात बच्चों के इलाज के लिए बर्न यूनिट को उच्चीकृत किए जाने को लेकर उद्घाटन किया।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यहां पर डॉक्टर की कमी है तो उन्होंने कहा यह राज्य का मामला है और मैं राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखूंगी कि यहां पर जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों की भर्ती की जाए।