नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 39 किलो 900 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

खबरें अभी तक। शनिवार को सुंदरनगर पुलिस द्वारा एनएच-21 पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी के दौरान 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम एचसी संजीव कुमार के नेतृत्व में एनएच-21 पर स्थित पुंघ बैरियर पर मौजूद थी। उसी दौरान मंडी की ओर से एक पंजाब रोडवेज की कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही बस को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए रोका गया। जब पुलिस टीम बस की चैकिंग कर रही थी उसी दौरान उन्हें बस में सफर कर रहे तीन लुधियाना पंजाब निवासी गोल्डी, सतनाम व गुरजंट सिंह से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि अफीम के डोडे भूकी बनाने में प्रयोग किये जाने थे।

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे सहित हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार को तीनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। गुरबचन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 15 व 29 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।