हरियाणा खादी बोर्ड पंचकुला में खोलेगा अपना पहला आउटलेट- गार्गी कक्कड़

खबरें अभी तक। हरियाणा खादी बोर्ड हरियाणा में अपना सबसे पहला स्टोर खोलने वाला है। यह स्टोर पंचकूला में खोला जाएगा। इसका उद्घाटन दिपावली तक कर दिया जाएगा। यह जानकारी  हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयर पर्सन गार्गी कक्कड़ ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सब को रोजगार मिले इस में खादी ग्रामोद्योग एक बड़ा काम कर सकता है।

खादी बोर्ड हरियाणा के पास अभी तक बिक्री का कोई सीधा साधन नहीं था। इसीलिए अब हरियाणा में खादी बोर्ड द्वारा आउटलेट खोले जाएंगे। जहां लगभग डेढ़ सौ तरह के उत्पाद उपभोक्ताओं को मिल पाएंगे। बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए खादी ग्राम उद्योग से जोड़ा जाएगा। गार्गी कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद पूरे देश भर में खादी की बहुत सी बिक्री बढ़ी है।