हिमाचल: मूसलाधार बारिश होने से मक्की की फसल हुई बर्बाद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में अगर बारिश की बात की जाए तो कई इलाके ऐसे है जहां लोगों को बारिश के चलते घरों से बेघर होना पड़ा है कई लोग बारिश से बहुत खुश है क्योंकि कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी जिसके चलते वातावरण प्रदूषित हो गया था तो कई दिनों से चम्बा से कई इलाके ऐसे है जहां पर लोग बारिश को तरस रहे थे पंरन्तु अगर मंजीर गांव की बात की जाए तो कल रात को इतनी मूसलाधार बारीश हुई है कि लोगों की मक्की फसल तबाह हो गयी है इसका स्थानीय लोगों को बहुत नुकसान हुआ है.

आजकल पहाड़ी इलाकों में सभी लोग मक्की की फसल लगाते है और उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करते है पंरतु बारिश से मक्की की फसल तबाह हो गयी जिससे लोग काफी परेशान है. स्थानीय निवासी मंजी, वहीं दूसरी और स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी जिसके चलते सभी लोग परेशान थे पंरतु कल रात को मूसलाधार बारिश से हमारी मक्की की फसल बर्बाद हो गई है इससे आने वाले समय में हमारी मक्की की फसल और घास अच्छा नहीं निकलेगा.