करनाल के सरकारी स्कूल में बच्चों से करवाया जा रहा काम

ख़बरें अभी तक। पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया शायद ये नारा सिर्फ नारा ही बनकर रहता दिखाई दे रहा है, बात कर रहे है मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल की. जहां स्कूल में बच्चों से पढ़ाई नहीं मजदूरी करवाई जा रही है, छोटे बच्चों से स्कूल की छत साफ करवाई जा रही है. छोटे छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. आखिरकार कब सुधरेंगे सरकारी स्कूलों के हालत?

माता पिता स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने लिखने के लिए भेजते है, ताकि उनके बच्चे पढ़ लिखकर एक अच्छा इन्सान बन सके लेकिन जब आपके बच्चों से स्कूल में पढ़ाई नहीं मजदूरी करवाई जा रही हो तो शायद आपके सपनों को ठेस लग सकती है, बात कर रहे है करनाल बस स्टैंड के पीछे सरकारी स्कूल की जहां बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, स्कूल प्रशासन जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद स्कूल की छतों से घास कटाने का छोटे बच्चो से करवा रहे है काम.