राजस्थान की आईटी तकनीक को अपनाएगा हिमाचल प्रदेश

ख़बरें अभी तक। पौंग विस्थापितों को राजस्थान सरकार से उनका हक दिलाने की दिशा में प्रयास कर रही जयराम सरकार के सामने राजस्थान सरकार कई अडंगे अड़ा रही है। लेकिन सरकार पौंग विस्थापितों को जल्द ही उनका हक दिलाएगी। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के पंडोह में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ चीफ सेक्रेटरी स्तर की वार्ता हो चुकी है और बहुत सी बातों को लेकर सहमति बन गई है। अब सीएम स्तर की वार्ता शेष है.

जिसमें बाकी बची हुई बातों पर सहमति बनने की उम्मीद है। जयराम ठाकुर ने बताया कि राजस्थान सरकार पौंग विस्थापितों को जैसलमेर में जमीन देना चाहती है लेकिन हिमाचल गंगानगर में जमीन की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर की जमीन रेगिस्तान है और और गंगानगर की जमीन उपजाऊ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के हक में फैसला सुनाया है और इसके तहत हिमाचल राजस्थान सरकार से अपना हक लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बातों पर सहमति बनाकर पौंग विस्थापितों को उनका हक दिला दिया जाएगा।

जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार राजस्थान सरकार द्वारा आईटी के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्यों का निरीक्षण करके आई है और इस तकनीक को प्रदेश में इस्तेमाल करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में नीचले स्तर के पुलिस कर्मी से कोई भी कोताही होने पर उसका सीधा संदेश डीजीपी तक चला जाता है और कार्रवाही होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी इस तकनीक का इस्तेमाल करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। वहीं इससे पहले जयराम ठाकुर ने पंडोह में 70 लाख की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया और सराज विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास किए। उनके साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा सहित अन्य विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे।