चीन ने फिर की हिमाक़त, सिविलयन के साथ घुसे भारत की सीमा के अंदर

ख़बरें अभी तक। भारत औऱ चीन का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. चीनन ने भारत की चेतावनी के बावजूद सीमा में घुसपैठ की। ITBP की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सेना ने अगस्त महीने में तीन बार भारत में घुसपैठ की कोशिश की। जिसमें चीन ने उत्तराखंड के बाराहोती में 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश, जिसका आईटीबीपी ने कड़ा विरोध किया था। चीनी सेना PLA के सैनिक और कुछ सिविलियन बाराहोती की रिमखिम पोस्ट के नजदीक दिखाई दिए। वे करीब 4 किलोमीटर तक भारतीय सीमा के अंदर घुस आए थे। जब भारत 15 अगस्त को आजादी का जश्न मना रहा था तो ड्रैगन घुसपैठ कर रहे थे। आईटीबीपी ने उन्हें वापस खदेड़ा। बता दें कि डोकलाम विवाद पर 72 दिन तक भारत और चीनी सेनाएं आमने-सामने रही थीं। हालांकि, इस विवाद को दोनों देशों ने आपसी सहमति के साथ सुलझा लिया, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म हो गया है, ये कहना मुश्किल है।