अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए विधायक ने अपनाया अनोखा तरीका, सदन के बाहर किया प्रदर्शन

खबरें अभी तक। बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए कलानौर से कांग्रेस के विधायक शकुंतला खट्टक सदन में सत्र के अतिंम दिन कुछ अलग तरीके से पहुंची। उन्होंने अपनी सारी मांगे अपनी टोपी व कपड़ों पर लिख रखी हैं। उनका कहना है कि विधानसभा में हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। इसलिए इस तरह विधान सभा के बाहर रोष व्यक्त करके गूंगी बहरी सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है। महिलाओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है और कर्मचारियों पर लाठी चार्ज कर रहे है और एस्मा लगाया जा रहा है। लेकिन कर्मचारियों से तो एस्मा तो हट जाएगी और जमानत भी हो जाएगी। जब चुनाव में बीजेपी पर लोग एस्मा लगाएंगे तो उनकी जमानत भी नहीं होगी। बीजेपी ने 154 वायदे दिए जिनमें एक भी पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा की कर्मचारियों की दुर्गति की है। शकुंतला ने कहा की मै खुद नर्स रही हूं और स्टाफ नर्सों के प्रति मेरा लगाव है बाकि कर्मचारीयों की समस्या भी समझती हूं। हरियाणा में स्टाफ नर्सिंग स्टाफ की सुनवाई कोई करने वाला नहीं है।

वहीं हुड्डा पर हुई एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा की हुड्डा के कद का नेता प्रदेश में ही नहीं देश में भी कोई नहीं है। बीजेपी की रैलियों में खली खुर्सिया होती है वहीँ हुड्डा की रैली में भीड़ अत्यधिक होती है। उन्होंने कहा की हुड्डा ईमानदार और साफ छवि के नेता हैं। बीजेपी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

खट्टक ने कहा कि हुड्डा से ही बीजपी को खतरा है, क्योंकि उनका जनाधार पूरे हरियाणा में है। बीजपी ओछी राजनीत कर रही है। अतीत में जिस भी मुख्यमंत्रियों ने कर्मचारियों का दमन किया उनका जो हश्र हुया किसी से छुपा नही है।