गाजियाबाद इंडस्ट्रियल, ट्रेडर्स व्यापारियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में हो रही बढ़ोतरी का किया विरोध प्रदर्शन

खबरें अभी तक। देश भर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट को लेकर कांग्रेस और अन्य दल के द्वारा आज भारत बंद किया गया साथ ही राजनीतिक पार्टियों के द्वारा एक अन्य एसोसिएशन इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल के रेट में हो रही बढ़ोतरी का विरोध किया है।

इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज गाजियाबाद डीएम ऑफिस के बाहर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट ऑफ को लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार 2014 में पेट्रोल और डीजल के रेट दिन पर दिन बढ़ते जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जब हम सरकार में आएंगे तो पेट्रोल और डीजल के रेट 20 कम कर दिए जाएंगे। लेकिन अब जब केंद्र में मोदी जी की सरकार है। तो पेट्रोल और डीजल के रेट कम क्यों नहीं हो रहे हैं। जिसकी वजह से जनता परेशान वह दुखी है। और साथ ही एसोसिएशन का यह भी कहना था कि जब भारत देश में जीएसटी लगाई गई है। तो फिर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी से बाहर क्यों रखा गया है। जिसके कारण इंडस्ट्रीज और व्यापार चलाना मुश्किल हो रहा है। इनकी मांग थी कि एक देश एक कार में पेट्रोल और डीजल को भी जोड़ा जाए।