कुल्लू: निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते 150 से ज्यादा बस रूट प्रभावित

खबरें अभी तक। प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे निजी बस ऑपरेटरों की वजह से जिला कुल्लू के 150 बस रूट पर असर पड़ा है। निजी बसों की हड़ताल के कारण 150 रूट पर निजी बसें नही दौड़ पा रही हैं। जिस कारण अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए लोगों को टैक्सी का सहारा लेना पड़ा है। वहीं अपनी मांगों को लेकर निजी बस ऑपरेटर द्वारा कुल्लू में रोष रैली का भी आयोजन किया गया और सहायक आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

निजी बस ऑपरेटर चंदन करीर और विनय गोयल ने बताया लगातार निजी बस ऑपरेटर सरकार से निजी बसों पर लगाए ग्रीन टैक्स को वापस लेने का आग्रह कर रहे थे। लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी। वहीं हमारी दूसरी मांग है कि न्यूनतम किराया 10 रुपये किया जाए और किराये में 50 फीसद वृद्धि की जाए। लेकिन आज तक हमारी इन जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया है। जिस कारण कुल्लू में हड़ताल की गई है। अगर सरकार ने उसके बाद भी मांगे नही मानी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।