करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार में पहुंचकर दुकाने बंद रखने की दुकानदारों से की अपील

खबरें अभी तक। डीजल पेट्रोल की के बढ़ते दामों से आई महंगाई को देखते हुए कांग्रेस ने आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। करनाल में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार में पहुंचकर बाजार बंद रखने की दुकानदारों से की अपील की है। ज्यादातर  दुकानदारों ने दुकाने बंद भी रखी। देश में बंद मिलाजुला रहा असर दिख रहा है।

आज करनाल में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत बंद के ऐलान के तहत दुकानदारों से अपनी अपनी दुकाने बंद रखने की अपील की है। जिसका ज्यादतर असर दिखाई भी दे रहा है। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोलकर भी रखी है। जिसका असर मिलाजुला रहा है।

कांग्रेस नेता ज्ञान चंद सहोता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की आज जनता महंगाई से त्राहि त्राहि कर रही है। डीजल पेट्रोल के रेट आसमान को छू रहे हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है, इसको लेकर आज कांग्रेस ने भारत बंद का ऐलान किया है। करनाल के दुकानदार भाई सभी अपनी अपनी दुकाने बंद कर साथ दे रहे हैं।