बस किराया वृद्धि को लेकर निजी बस ऑपरेटरों की प्रदेशव्यापी हड़ताल

ख़बरें अभी तक। बस किराया वृद्धि को लेकर निजी बस ऑपरेटरों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते सिरमौर में निजी बस सेवाएं सोमवार से बंद हो गई हैं। जिला के निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे 160 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित हो गई है। सिरमौर में कुल 121 प्राइवेट बसे विभिन्न रूटों पर अपनी सेवाएं देती आ रही थी। रूटों से निजी बसें हटाने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहरी क्षेत्रों से ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर लोग उठा रहे है। निजी बस सेवाएं न मिलने से किसान बागवान अपनी नगदी फसलों को बाजार तक नहीं पहुंचा पाए। सुबह के समय अपने गंतव्य तक जाने वाले यात्री और कामकाजी लोग घण्टो बसों की इंतजार में खड़े रहे।

स्कूली बच्चे भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचे। सोमवार को कई रूटों पर सवारियां निजी बसों की इंतजार में रही। उधर, एचआरटीसी ने सिरमौर में अभी 12 अतिरिक्त बसों की सेवाएं शुरू कर दी है। निजी बसों की हड़ताल के चलते एचआरटीसी में सेवाएं दे रहे चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। एचआरटीसी के आरएम रशीद शेख ने बताया कि निजी बस संचालकों की हड़ताल के चलते निगम ने अतिरिक्त बसों की सेवाएं शुरू कर दी है। इन्हें ऐसे रूट पर चलाया जा रहा है जहां निजी बसों की सेवाएं प्रभावित हुई है। कर्मियों का अवकाश रदद् कर दिया है।