रुपया अपने अब तक के सबसे कमजोर स्तर पर, आज फिर 45 पैसे की हुई गिरावट

ख़बरें अभी तक। रुपये की गिरावट लगातार जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौतरी और उभरती अर्थव्यवस्था वाले बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण रुपया आज डॉलर के मुकाबले में और गिरावट आई है. आज रूपए में करीब 45 पैसे की गिरावट आई है जिसके बाद रुपया 72.18 के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. यह रुपया का अब तक का सबसे कमजोर स्‍तर है. हालांकि शुक्रवार को रुपए में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी और यह 26 पैसे की बढ़त के साथ 71.73 के स्तर पर बंद हुआ था.

बता दें कि तेल के भी दाम लगातार बढ़ रहे है. दाम के बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है. इसके लिए ही आज कांग्रेस और विपक्ष का भारत बंद है. इस बंद में भारत की लगभग 21 पार्टियां समर्थन दे रही है.