आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

ख़बरें अभी तक। आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दो बाइक पर सावार पांच बदमाशों में से पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा लिया. दो बदमाशों के पैर में चोट लगी है एक बदमाश को पुलिस ने भागते वक्त पकड़ लिया. दूसरी बाइक पर सवार अन्य दो बदमाश मौके से फरार हो गये.पुलिस ने फरार बदमाशों को पकड़ने के लिये आस पास के थानों में कॉम्बिंग शुरू कर दी. मौके से तीन तमंचे पुलिस को बरामद हुए है. मामला थाना एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल का है. किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की सूचना एसओजी टीम और थाना एत्मादपुर पुलिस को मिली थी.

पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वो भागे और बुढ़िया के ताल के पास उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस ने भी अपनी तरफ से फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वो गिर पड़े.एक बदमाश को पुलिस ने भागते वक्त पकड़ लिया, पकड़े गये बदमाश शिलेश, भीमा और सतीष फिरोजाबाद के रहने वाले है. अभी तक इन्हेने 4 वारदतों में शामिल होने की बात कहीं है. एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायाण ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फरार बदमाशों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा.घायल बदमशों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.